दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राजधानी में 'पंचायत आजतक' का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी दलों के नेता शिरकत कर रहे हैं. इसमें दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी भी शामिल हुए. सभी ने कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. देखें.
'Panchayat Aaj Tak' is being organized in Delhi ahead of MCD Polls. AAP Minister Gopal Rai, Delhi BJP President Adesh Gupta and Delhi Congress Committee President Anil Chaudhary participated in this special show. They answered questions on many issues. Watch.