राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार शाम एक इमारत में भीषण आग लगने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए इमारत की खिड़कियां तोड़ दीं. साथ ही जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार रात तक लोगों के इमारत में फंसे हुए होने की बात बताई जा रही है. जिनकी तलाश और बचाव का काम जारी है. आजतक संवाददाता से बातचीत में मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने हादसे के बाद का मंजर बयां किया. देखें ये वीडियो.
Several people died after a massive fire broke out at an office building in Mundka in Delhi at around 4.45 pm on Friday. An eyewitness of the incident narrated what was happened.