scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Mundka Fire: 'मेरी बेटी दूसरों की जान बचा रही थी और फिर...', लापता तान्या की मां ने बयां किया दर्द

Delhi Mundka Fire: 'मेरी बेटी दूसरों की जान बचा रही थी और फिर...', लापता तान्या की मां ने बयां किया दर्द

Delhi Mundka Fire: तान्या की उम्र 26 साल है. इस वक्त वो लापता है. उनकी मां पिछले आठ घंटे से बेटी का इंतजार कर रही है. मां ने बताया कि आखिरी बार शाम पांच बजे बेटी से बात हुई. तान्या की मां ने बताया कि उनकी बेटी तान्या ने पांच से 6 लोगों की जान बचाई. उन्होंने कहा कि मैं जब अपनी बेटी से फोन पर बात कर रही थी तब मैं सुन रही थी कि वह लोगों को आग से बचा रही थी और उन्हें जाने के लिए रास्ता भी बता रही थी लेकिन बचाते बचाते वह खुद ही इसमें खो गई और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. देखें वीडियो.

Delhi Mundka Fire: 19 people are still missing. Efforts are on to locate them. Rescue personnel also found charred remains beneath the gutted ruins of the building. Watch this video to know what missing Tanya's mother told.

Advertisement
Advertisement