दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि कूड़े के पहाड़ की जो मिट्टी है उसे आप ले जा सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री. आप सोच रहें होंगे कि भला कोई कूड़े की मिट्टी को अपने घरे क्यों ले जाना चाहेगा. बता दें कि यहां से मिट्टी को ले जाने की व्यवस्था आपको खुद ही करना होगी. जमीन के स्तर को ऊपर करने के लिए निर्माण कार्य में इस मिट्टी का उपयोग किया जा सकता है. आजतक रिपोर्टर राम किंकर सिंह की इस रिपोर्ट में समझिए दिल्ली नगर निगम की ये पहल.