दिल्ली के द्वारका इलाके में एक दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें पति की मौत हो गई. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये वारदात बीती रात करीब 9 बजे हुई. बताया जा रहा है कि 6-7 लोग दंपति के घर पहुंचे और इस वारदात को अंजाम दिया. अभी सालभर पहले ही दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये मामला हॉनर किलिंग का हो सकता है.
Husband died in firing on a couple in Dwarka, Delhi. The condition of the woman is said to be critical. This incident happened last night around 9 PM. Just a year ago, the couple got married against their families' will. This is why it is being speculated that this may be the case of honor killing.