Delhi Narela Fire Incident: दिल्ली के मुंडका की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि इससे पहले राजधानी के नरेला में आग लगने की एक और घटना हो गई है. नरेला में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग काफी भीषण बताई जा रही है. इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई.घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के फंसे हो सकते हैं. लिहाजा मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं. नरेला में आग लगने से ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मुंडका के मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी. इसमें 31 लोगों की मौत हो गई थी. देखें पूरी खबर.
Another fire incident has been taken place in Narela. A fire broke out at a plastic factory in Delhi's Narela on Saturday night. Twenty-five fire tenders were rushed to the spot to douse the flames. The local police and an ambulance also reached the site of the fire. As of 11 pm on Saturday night, it was unknown if anyone was trapped inside the factory. As per the sources, it is being said that labourers are stranded inside the factory. Watch this video for complete details.