दिल्ली एनसीआर में जहरीली हवा के चलते पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 से 450 के बीच पहुंचने पर ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है. गुरुवार सुबह 7 बजे AQI का औसत 409 दर्ज किया गया. इसके चलते बहुसंख्यक पाबंदियां लागू कर दी गईं हैं. अब दिल्ली एनसीआर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहन नहीं चलाए जाएंगे.