scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi-NCR Pollution: द‍िल्ली में प्रदूषण की मार, कड़े फैसले लेने पर मजबूर हुई द‍िल्ली सरकार

Delhi-NCR Pollution: द‍िल्ली में प्रदूषण की मार, कड़े फैसले लेने पर मजबूर हुई द‍िल्ली सरकार

मुफ्त बिजली पानी के नाम पर चुनावी राजनीति करने वाली पार्टी देश की राजधानी में मुफ्त में साफ हवा तक नहीं दे पा रही है. दिल्ली की जिन 50 जगहों पर AQI का डेटा रिकॉर्ड करने की मशीन लगी है, उनमें से 84 फीसदी यानी 42 जगहों पर हवा की क्वालिटी खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है. यानी गंभीर श्रेणी में है. जहांगीरपुरी में तो AQI 600 के पार चला गया है. देखें ये विश्लेषण.

The party doing electoral politics in the name of free electricity and water is not even able to provide clean air in the capital of the country for free. Out of 50 places in Delhi where AQI data recording machines have been installed, the air quality has reached a dangerous level in 84 percent i.e. 42 places. That is, it is in the serious category. In Jahangirpuri, the AQI has crossed 600. Watch this analysis.

Advertisement
Advertisement