दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है और वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है. इस वजह से, दिल्ली में सोमवार से ग्रैप-4 की पाबंदियाँ लागू की जा रही हैं. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण अब स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. इस हालात में, सुबह और शाम दिल्ली का मौसम बदलता नजर आ रहा है, जिससे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.