दिल्ली एनसीआर में यूं तो तेज बारिश का सिलसिला थम गया लेकिन अभी भी कई इलाकों में हल्की बारिश जारी है. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर इलाके में कल से कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर चल रहा है. खराब मौसम को देखते हुए कल मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मई के महीने में एक दिन में 35 साल बाद इतनी बारिश हुई है. ताऊते तूफान और पश्चिमी विछोभ की वजह से दिल्ली में कल रात साढ़े आठ बजे तक 60 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक 24 मई 1976 को चौबीस घंटे में 60 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी. यही नहीं, मई के तापमान ने तो करीब 70 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. कल दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
The India Meteorological Department (IMD) has predicted that light to moderate rainfall will continue for next three hours in Delhi-NCR. On Wednesday, light rain continued in the national capital since morning, recording 60 mm rainfall till 8:30 pm, the highest 24-hour precipitation in May in 35 years, under the impact of cyclonic storm 'Tauktae' and a western disturbance.