दिल्ली-एनसीआर में इस रविवार को वायु की गुणवत्ता में (AQI) गंभीर रूप से गिरावट दर्ज की गई. AQI आज सबसे अधिकतम स्तर पर है, जो सांस लेने में कठिनाई पैदा कर रहा है. पिछले दो दिनों में जब एयर क्वालिटी में बेहद गिरावट देखी गई. जानें दिल्ली में कहां प्रदूषण में कितनी 'हद दर्जें की गिरावट' दर्ज की गई.