scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: बिना 'Pollution Certificate' के Petrol Pump पहुंचे, तो कट सकता है 10,000 रुपए का Challan

Delhi: बिना 'Pollution Certificate' के Petrol Pump पहुंचे, तो कट सकता है 10,000 रुपए का Challan

दिल्ली में अगर आप बिना 'Pollution Certificate' के Petrol Pump पहुंचे, तो आपका 10,000 रुपए का Challan कट सकता है . अगर आप Delhi के Fuel Station पर Petrol या Diesel भरवाने जा रहे हैं और आपके पास Pollution Under Control Certificate (PUCC) नहीं है, तो 10 हजार रुपए का Challan कट सकता है. Delhi सरकार के परिवहन विभाग ने 500 टीमों को Petrol Pump पर तैनात किया है. परिवहन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 अगस्त से 1 सितम्बर 2021 तक रोजाना Pollution Certificate बनवाने वालों की संख्या सिर्फ 10 हजार थी. 2 सितम्बर से 18 सितम्बर तक ये आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 15000 प्रतिदिन हो गया. लेकिन 7 अक्टूबर 2021 के बाद से आंकड़ों में काफी इजाफा हुआ है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement