scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi News: DTC बस खरीद घोटाले में होगी CBI जांच, मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर एलजी का फैसला

Delhi News: DTC बस खरीद घोटाले में होगी CBI जांच, मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर एलजी का फैसला

दिल्ली सरकार की डीटीसी बस खरीद में कथित घोटाले की बात सामने आने के बाद सीबीआई जांच की केंद्र ने सिफारिश की गई थी जिसके बाद मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर एलजी का फैसला आया है. अब DTC बस खरीद घोटाले में होगी CBI जांच की जाएगी. बता दें कि. दिल्ली बीजेपी लगातार डीटीसी बस खरीद घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रही थी. ये 1000 डीटीसी बसों के खरीद का मामला है, जिस पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि टेंडर रद्द हो गया था और बस खरीदी ही नहीं गईं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The decision of the LG has come on the Chief Secretary's report after the CBI inquiry was recommended by the Center over the alleged scam in Delhi government's DTC bus purchase. Now CBI investigation will be done in DTC bus purchase scam. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement