scorecardresearch
 
Advertisement

Social Distancing हवा! देखें Delhi के स्टेशन, मेट्रो और बाजार का हाल

Social Distancing हवा! देखें Delhi के स्टेशन, मेट्रो और बाजार का हाल

कोरोना की दूसरी लहर का उफान कभी कम ज्यादा हो रहा है लेकिन लोगों की लापरवाही जैसे भारी पड़ रही है. कल के मुकाबले आज नए केस भी काफी ज्यादा आए हैं. दिल्ली में लक्ष्मीनगर और पास के कुछ बाजारों पर ताला जड़ दिया गया है. दिल्ली के लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार और आसपास के बाजार बंद कर दिए गए हैं. इन बाजारों में कोरोना नियमों का उलंलघन हो रहा था. जिसके बाद पूर्वी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट ने 5 जुलाई की रात 10 बजे तक इन बाजारों को बंद करने का फैसला लिया है. तो क्या लोगों की लापरवाही जारी रही तो तीसरी लहर दूर नहीं. देखिए ये रिपोर्ट.

The second wave of coronavirus has not even completely ended yet and people have already started to ignore the covid protocols. Laxmi Nagar and some nearby markets in Delhi have been locked down due to the carelessness of the crowd. Covid rules were being violated in these markets. That is why East Delhi District Magistrate has decided to close Laxmi Nagar market till 10 pm on 5th July. Watch this report.

Advertisement
Advertisement