PFI पर बैन का फैसला हुआ तो दिल्ली पुलिस फुल एक्शन में आ गई. दिल्ली में एहतियात के तौर पर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च और मॉक ड्रिल किया. पुलिस की टीम जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक की उन गलियों में पहुंची, जहां अप्रैल महीने में हनुमान जयंती के मौके पर जबरदस्त हिंसा हुई थी. पीएफआई बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है तो इधऱ बैन संगठन का ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया गया है. देखें ये वीडियो.
Delhi Police has come into full action after action on PFI. In Delhi, as a precaution, police and paramilitary personnel conducted flag marches and mock drills. The police team reached the streets of C block of Jahangirpuri, where there was tremendous violence on the occasion of Hanuman Jayanti in April. Watch this video for more.