दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी है. पिछले दो दिनों में 30 से अधिक अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिणी दिल्ली से अकेले 10 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं. यह अभियान पहले से चल रहे शिकंजा कसने के सिलसिले का हिस्सा है, जो अब और तेज हो गया है.