scorecardresearch
 
Advertisement

15 अगस्त से पहले Delhi Police ने किया आतंकवाद रोधी अभियान का पूर्वाभ्यास

15 अगस्त से पहले Delhi Police ने किया आतंकवाद रोधी अभियान का पूर्वाभ्यास

15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद रोधी अभियान का पूर्वाभ्यास किया है. शनिवार शाम को दिल्ली के तीन अहम स्थानों पर दिल्ली पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की और सीरियल बम धमाकों की स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ ऐसे हमलों को रोकने की तैयारियों का भी जायजा लिया. मॉकड्रिल का मकसद था रणनीतिक रुप से अहम स्थानों पर आतकंवादी हमले की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेना. देखें ये रिपोर्ट.

Before August 15, Delhi Police has rehearsed anti-terrorist operation. On Saturday evening, Delhi Police along with other agencies conducted mock drills at three important places in Delhi. The purpose of the mock drill was to take stock of the preparedness to deal with the situation of terrorist attacks at important places. Watch this report.

Advertisement
Advertisement