अंततः दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर रैली के लिए मंजूरी दे दी है. किसानों को कुछ शर्तों के साथ 3 जगहों से ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गयी है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने बताया कि किसानों को दिल्ली में कुछ दूर तक आने की इजाजत दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी करने के लिए पाकिस्तान से ट्विटर हैंडल चलाए जा रहे हैं. ऐसे 308 ट्विटर हैंडल की जानकारी मिली है. देखें कैसी हो रही है तैयारी किसानों के ट्रैक्टर परेड की.
Finally, Delhi Police has approved the farmers' tractor rally. Special Commissioner of Delhi Police told that the farmers have been allowed to come to Delhi to a little distance. He told that Twitter handles are being run from Pakistan to spoil the tractor rally.