scorecardresearch
 
Advertisement

जासूसी कांड में सिसोदिया पर कसा शिकंजा, CBI को MHA से केस दर्ज करने की मिली मंजूरी

जासूसी कांड में सिसोदिया पर कसा शिकंजा, CBI को MHA से केस दर्ज करने की मिली मंजूरी

दिल्ली शराब घोटाले के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक और कानूनी झटका लगा है. जासूसी केस में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मनीष सिसोदिया पर सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी दे दी है. सीबीआई ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार की 'फीडबैक यूनिट' पर जासूसी का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने इजाज़त मांगी थी.

Delhi's Deputy Manish Sisodia seems to get into trouble after Ministry of Home Affairs has given consent to CBI for registering case in espionage case. Recently, the CBI had sought permission to register a case against Deputy CM Manish Sisodia and other officials, alleging espionage on the 'Feedback Unit' of Delhi Government.

Advertisement
Advertisement