दिल्ली सरकार की डीटीसी बस खरीद में कथित घोटाले की बात सामने आने के बाद सीबीआई जांच की केंद्र ने सिफारिश की गई थी जिसके बाद मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर एलजी का फैसला आया है. अब DTC बस खरीद घोटाले में होगी CBI जांच की जाएगी. एलजी ने टेंडर प्रक्रिया में गड़ब़ड़ी की जांच सीबीआई से करने की शिकायत की तो सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया. आम आदमी पार्टी कह रही है घोटाला हआ ही नहीं है. बीजेपी कह रही है घोटाले का अलावा कुछ हुआ ही नहीं है.
Delhi is witnessing upheaval of politics over CBI investigation in DTC bus purchase Scam. Aam Aadmi Party accused Delhi's Deputy Governor Vinay Kumar Saxena of corruption. While, the other side, BJP while addressing a press conference retaliated and alleged AAP as corrupted party. Watch this video.