राजधानी दिल्ली लगातार प्रदूषण की मार झेल रही है. धूल, धुआं की वजह से बने स्मॉग के चलते दिल्ली की हवा बेहद खराब है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आंखों में जलन की शिकायतें आ रही हैं. औसत एक्यूआई 386 है यानी कल से कुछ बेहतर लेकिन सेहत के लिहाज ये भी खतरनाक ही है. दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाके भी जहरीली हवा की चपेट में हैं. 11, 12 और 13 नवंबर को एयरक्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर था. आज दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से नीचे आया है. हाल ये है कि घर के बाहर हों या अंदर दिल्ली की दमघोंटू हवा से कहीं भी राहत नहीं है.
The capital Delhi is suffering from pollution. Delhi air is very bad due to smog caused by dust and smoke. People are having trouble breathing. The air quality index was above 400 on November 11, 12, and 13. Today the average air quality index of Delhi has come down to 400. Badminton players are having trouble even during practice in inside stadiums. Watch this report.