दिल्ली एनसीआर में सांस लेना दूभर हो गया है. राजधानी गैस चेंबर बन चुकी है तो वहीं एनसीआर में भी हवा ज़हरीली हो गयी है. तमाम इलाकों में हवा की गुणवत्ता बताने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स पांच सौ के पार पहुंच चुका है और फिलहाल राहत की गुंजाइश नज़र नहीं आ रही है. दिल्ली में धीरपुर के आसपास AQI का स्तर 534 दर्ज किया गया तो वहीं गुरूग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 478 और नोएडा में 529 स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेस्क 431 है. देखें पूरी खबर.
Delhi's air quality have been reduced to 'very poor' as the Air Quality Index (AQI) is registered over 500. Noida and other cities under NCR is also facing the same situation. In the wake of increasing pollution, the primary schools have been shut down in Delhi-NCR from Saturday.