दिल्ली-NCR में प्रदूषण अब बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. प्रदूषण का असर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है, जिसे लेकर प्रशासन और पैरेंट्स दोनो चिंतित हैं. खतरनाक स्तर के प्रदूषण के बावजूद भी दिल्ली में अभी स्कूल खुले हैं, जिसे लेकर नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने दिल्ली सरकार को एक नोटिस भेजा है. वहीं, दिल्ली कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी इसको लेकर डिमांड रखी थी. अब सवाल ये कि क्या बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र स्कूल बंद किए जाएंगे. क्या बंद होंगे स्कूल?