scorecardresearch
 
Advertisement

'क्या खाएंगे, भूखे मर जाएंगे?' प्रदूषण की वजह से पाबंदियों का खौफ, देखें हजारों मजदूरों का दर्द

'क्या खाएंगे, भूखे मर जाएंगे?' प्रदूषण की वजह से पाबंदियों का खौफ, देखें हजारों मजदूरों का दर्द

कोरोना महामारी अपने साथ डर और लॉकडाउन को भी लेकर आया है. देश और दुनिया ने पहली बार लॉकडाउन शब्द से सामना किया. एक ऐसी जिंदगी, जिसने करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया, छोटे कारोबारियों को तबाह कर दिया. लॉकडाउन इसलिए लगाया गया क्योंकि देश की स्वास्थ्य सेवाएं कोरोना से जंग लडने के लिए तैयार नहीं थीं. लेकिन क्या प्रदूषण का इलाज भी लॉकडाउन है? इसका उन मजदूरों पर क्या असर होगा जो रोज कमाते और खाते हैं? प्रदूषण के चलते लॉकडाउन की बात सुनकर मजदूरों का कहना है कि पिछली बार कोरोना की वजह से लॉकडाउन था इस बार प्रदूषण की वजह से है. मजदूरों से क्या प्रदूषण हो रहा है? मजदूर के बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं?

The Delhi Government on Monday told the Supreme Court that it is ready to impose a complete lockdown in the national capital to control air pollution. It also stated that such a step would be meaningful if it is implemented across the NCR areas in neighbouring states.

Advertisement
Advertisement