scorecardresearch
 
Advertisement

Corona in Delhi: दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, नई पाबंद‍ियों का क‍िया गया ऐलान

Corona in Delhi: दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, नई पाबंद‍ियों का क‍िया गया ऐलान

कोरोना के तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पांबदियों के दौर को और भी सख्त कर दिया है. आपको बता दें दिल्ली के सभी प्राइवेट ऑफिसों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लोगों के बाहर निकलने पर मनाही होगी सिर्फ जरुरी सेवाओं को छूट दी जाएगी. जैसे अगर आपको अस्पताल, स्टेशन या एयरपोर्ट जाना हुआ तो आप सफर कर सकते हैं. दिल्ली में अभी तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां और बार चल रहे थे. लेकिन अब उन्हें भी बंद कर दिया गया है, सिर्फ होम डिलीवरी की ही इजाजत दी जाएगी. दिल्ली में बढी सख्तियों को जानने के लिए देखें ये वीडियो.

In view of the threat of the third wave of Corona, the Delhi government has further restricted the Covid guidelines in Delhi. All private offices in Delhi have been completely closed. Restaurants and bars have also been closed, only home delivery will be allowed. People will be prohibited from going out, only essential services will be exempted. Watch.

Advertisement
Advertisement