scorecardresearch
 
Advertisement

Qutub Minar Controversy: कुतुब मीनार का नाम बदलवाने में जुटे हिंदू संगठन, मोदी से भी लगाएंगे गुहार

Qutub Minar Controversy: कुतुब मीनार का नाम बदलवाने में जुटे हिंदू संगठन, मोदी से भी लगाएंगे गुहार

Qutub Minar Controversy: दिल्ली के कुतुब मीनार का नाम बदलने को लेकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता ने प्रद्रर्शन किया. हिन्दू संगठनों की मांग है कि कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ कर दिया जाए. इसको लेकर सियासत भी तेज है. आज सुबह से ही हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता कुतुबमीनार का नाम बदलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हिन्दू संगठनों की मांग है कि कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ कर दिया जाए. हिन्दू संगठनों का कहना है कि देशभर में मुगलों द्वारा जो इमारतें बनाई गई है. उन सबका नाम बदला जाए. इस मुद्दे को हिंदू संगठन बड़े स्तर पर उठाएगा और पीएम मोदी से भी इसके लिए गुहार लगाएंगे. देखें पूरी खबर.

Qutub Minar controversy is high in the country. The Hindu groups descended on the Qutub Minar in Delhi on Tuesday, demanding that the iconic monument be renamed to Vishnu Stambh. Activists from the Mahakal Manav Sewa and other right-wing outfits were seen holding placards and raising slogans amid heavy police deployment at the Qutub Minar, which is recognized as a World Heritage Site by UNESCO. For this, the Hindu groups will also raise their voice to high level and request to the Prime Minister in this regard as well. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement