दिल्ली के आर्दश नगर में रहने वाले 18 वर्षीय राहुल राजपूत को प्यार करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी हत्या कर दी जाएगी. ये उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. बताया जा रहा है कि राहुल को ये सज़ा इसलिए दी गई क्योंकि वो जिस लड़की से प्यार करता था वो अलग समुदाय की है और राहुल अलग. राहुल की हत्या का आरोप लड़की के भाई और परिवार वालों पर है. इस मामले में अब तक 3 नाबालिग समेत कुल 5 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. जिसमें तीन आरोपी नाबलिग हैं. देखें वीडियो.
Delhi University student was killed in the national capital Delhi over an alleged affair with a girl of different religion. Rahul Rajput, was a second-year student in Delhi University's School of Open Learning. The incident took place on Wednesday evening in northwest Delhi's Adarsh Nagar. Watch the video to know more.