देश की राजधानी नई दिल्ली में सितंबर-अक्टूबर के महीने में काफी बारिश हुई है. और क्या उसका असर आने वाले सर्दियों पर भी पड़ेगा? यह जानने के लिए आज तक संवाददाता कुमार कुणाल ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के सीनियर साइंटिस्ट आरके जेनामनी से खास बातचीत की है. आरके जेनामनी ने बताया- नवंबर प्लीजेंट महीना होता है. कुछ ठंड का शुरु नहीं होता है. ठंड दिसंबर से शुरु होता है. अगले 3-4 पारा 13 डिग्री जा सकता है. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. तापमान एकाएक नहीं गिरेगा. पश्चिमी विक्षोभ का क्या मौसम में फर्क डालेगा? देखें वीडियो.