राजधानी नई दिल्ली में बीते रात से बारिश हो रही है. मौसम सुहाना हो गया है. एयर क्वालिटी में भी सुधार है. लेकिन, बारिश ने अपने साथ मुसीबतों का पहाड़ लाया है. शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए हैं. अंडरपास-सड़कों पर पानी भरा है. और अब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के परिसर में भी पानी भर गया है. टी-3 टर्मिनल पर भारी बारिश के बाद पानी भर गया है. जिसकी वजह से दिल्ली आने वाले कुछ विमानों को डाइवर्ट कर दिया गया है. पानी-पानी हो चुका है दिल्ली. हवाई अड्डे पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. देखें वीडियो.
Heavy rains lash the national capital. The airport and several arterial roads were waterlogged. Several parts of Indira Gandhi International Airport are flooded with rainwater. IGI Terminal 3 is waterlogged. Several have been diverted, says Airport Official. Meanwhile, IMD has issued an orange alert. Watch the video to know more.