scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi rain: 'स्विमिंग पुल में नहाये क्या?' BJP ने पोस्टर जारी कर Kejriwal सरकार पर किया हमला

Delhi rain: 'स्विमिंग पुल में नहाये क्या?' BJP ने पोस्टर जारी कर Kejriwal सरकार पर किया हमला

राजधानी नई दिल्ली में बीते दो दिनों से हुई बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. शहर में जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया है. और लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर विपक्षी पार्टियां केजरीवाल सरकार पर हमला कर रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में लिखा है- 'स्विमिंग पुल में नहाये क्या?' बारिश से पैदा हुए संकट की वजह से दिल्लीवासियों को कई चुनौतियां को सामना करना पड़ रहा है. देखें वीडियो.

Delhi rain creates mayhem for Delhiites. Streets get waterlogged, disrupted life. Traffic movement gets affected vehicle snarls. Roads turn into rivers, many vehicles break down as heavy rainfall in the national capital for the 3rd consecutive day. Tajinder Pal Singh Bagga, Bharatiya Janata Party leader targets Kejriwal Govt. over waterlogging, puts up posters in different parts of the city. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement