राजधानी दिल्ली में बारिश अपने साथ आफत भी साथ लाई है. शहर के ज्यादातर सड़कों पर बारिश का पानी भर चुका है. और यातायत लगभग ठप हो गया है. एयरपोर्ट से धौला कुंआ जाने वाली सड़क तालाब में तबदील हो गई है. ट्रैफिक जाम लग गया है. बेहद धीमी गति से गड़ियां यहां से गुजर रही हैं. और छोटे वाहन बीच सड़क पर पानी में फंस गए हैं और कई वाहन खराब हो गए हैं. सर्विस लेन पर भी जलभराव की स्थिति है. देखें आज तक संवाददाता पंकज जैन की ये खास रिपोर्ट.