दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में दो लोगों के झगड़े में पड़ना एक शख्स को भारी पड़ गया. बताया जाता है कि दो लोगों के झगड़े में मुकेश नामक शख्स बीच बचाव को पहुंचा था. इसी बात को लेकर झगड़े में शामिल एक शख्स की तरफ से लोगों ने मुकेश के परिवार पर हमला बोल दिया. हमले में मुकेश के भाई रुपेश की मौत हो गई. पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
A 32-year-old man was allegedly beaten to death by his neighbours in west Delhi's Rajouri Garden area, police said on Tuesday. The victim has been identified as Rupesh, a resident of Raghubir Nagar. Six people have been arrested in connection with the incident. Watch this report.