देश की बेटियां मेडल लेकर आएं तो किसे गर्व नहीं होगा. लेकिन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पाने पर सरकारों और सिस्टम को शर्म भी तो आनी चाहिए. देश की बेटियां ओलंपिक में देश को जीत का अहसास करवा रही हैं. लेकिन देश में ही देश की बेटियां असुरक्षा का सामना कर रही हैं और नेताओं को इसमें भी अपनी सियासत चमकाने का मौका ही नजर आ रहा है. आज दिल्ली रेप कांड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी तक ने अपनी इस सियासत का कितना जोरदार प्रदर्शन किया है. ये देखकर आपको सियासत के गिरते स्तर पर शर्म भी आएगी और अफसोस भी होगा. रेप और हत्या जैसे गंभीर अपराध को लेकर सियासत की बेशर्मी का प्रदर्शन देखकर मन में सिर्फ एक ही सवाल उठता है कि क्या इस देश की बेटियों को कभी भी सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी? देखिए ये रिर्पोर्ट.
A 9-year-old girl in Delhi was allegedly raped, murdered and forcibly cremated by the accused, who told her parents that the girl died of electrocution and asked them not to inform the police. The incident took place in Nangal village of Delhi Cantonment area. Now the politics is going on a full swing over the issue. When leaders like Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal and Adesh Gupta visited the family of the rape victim, people raised slogans and protested against them. Watch this video.