scorecardresearch
 
Advertisement

सड़कों पर घुटनों तक पानी और लंबा जाम, देखें बारिश के बाद राजधानी Delhi का हाल

सड़कों पर घुटनों तक पानी और लंबा जाम, देखें बारिश के बाद राजधानी Delhi का हाल

दिल्ली -एनसीआर आज तीसरे दिन भी सराबोर है. सुबह से झमाझम बारिश ने एक बार फिर मुसाफिरों की मुसीबत बढ़ा दी है. घनाघोर बारिश से विजिबिलिटी कम हुई है और जगह जगह जलजमाव से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. आपको बता दें, दिल्ली -एनसीआर में पिछले 24 से 48 घंटों में बारिश ने हाल खराब कर दिए हैं. निचले इलाकों की तो बात छोड़िए सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया और शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया. राजधानी दिल्ली में कितनी ही सरकारें आईं और गईं लेकिन बारिश में दिल्ली तब भी डूब जाती थी और अब भी डूब जाती है. कुमार कुणाल की इस रिपोर्ट में देखिए बारिश में दिल्ली की हकीकत.

Advertisement
Advertisement