दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5481 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 8.37% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 3 मौत भी हुई हैं. वहीं, 1575 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य के अस्पतालों में अस्पतालों में 531 मरीज भर्ती भी हैं. इससे पहले 16 मई को कोविड के 6456 केस सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 फीसदी तक पहुंच गई है जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है. इससे पूर्व 17 मई को संक्रमण दर 8.41 दर्ज की गई थी. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,889 तक पहुंच गई है, जो भी 7 महीने में सबसे ज्यादा है. बता दें कि 27 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 16,378 था. देखिए ये वीडियो.
Delhi has reported 5,481 fresh corona cases and three deaths in the last 24 hours. According to Delhi Health Bulletin, there are 14,889 covid active cases and the positivity rate has jumped to 8.37 percent. Watch this video for complete details.