26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा है. हर साल की भांति राजपथ पर इसका आयोजन किया गया है. रिहर्सल के दौरान एक तरफ सैनिक कदम ताल करते नजर आ रहे हैं. तो प्रमुख बैटल टैंक T90 भी नजर आ रहे हैं. रिहर्सल में आगे सुपर सोनिक मिसाइल ब्रह्मोस भी दिखाई दी और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के ब्लैक कैट कमांडो भी सुरक्षा की कमान संभाले नजर आ रहे हैं. जमीन से आसमान तक देश की आन बान शान की सुरक्षा के लिए जवान मर मिटने को तैयार हैं. देखें वीडियो.
In connection with the Republic Day Celebrations-2021, Full Dress Rehearsal is conducted on Saturday. The rehearsal started at 9:50 am from Vijay Chowk and will proceed to the National stadium. Watch the video to know more.