scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के बजारों में भीड़, देखें Sadar Bazaar, Chandni Chowk और Karol Bagh का हाल

Delhi के बजारों में भीड़, देखें Sadar Bazaar, Chandni Chowk और Karol Bagh का हाल

देश से कोरोना वायरस महामारी अभी गई नहीं है. बस वायरस की चाल अभी सुस्त पड़ी है. लेकिन, त्योहार के मौसम में बाजारों में उमड़ रही भीड़ को देखकर लग रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर जल्द दस्तक देने वाली है. देश दूसरी लहर का दर्द झेल चुका है. दिल्ली के बाजारों में दिवाली की खरीदारी को लेकर जो तस्वीरें आईं हैं वो डराने वाली हैं. डर इस बात का कि महामारी लौट न आए. बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना से 25 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना जान गंवा दिया है और कुल 14.4 लाख मामले दर्ज किए गए हैं. देखें वीडियो.

Delhi markets witness a crowd ahead of Diwali. Crowds throng Covid-19 protocols. Not many in the crowd are seen adhering to social distancing norms during the festive season. Many people can also be seen wandering around without wearing any face mask. This comes at a time when health experts are warning people of a possible third wave in the country. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement