दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ा दी है, इसको लेकर पैरेंट्स ने मंगलवार को आम आदमी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. एक प्राइवेट स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का एक बयान हाल ही में आया जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2015 और 2016 के बाद फीस नहीं बढ़ने दी गई है. ये बात पूरी तरह से गलत है. अगर हम देखें तो दिल्ली के हर एक स्कूल में फीस बढ़ाई गई हैं. 80 प्रतिशत फीस बढ़ा दी गई है, जो कुछ साल पहले 6 हजार फीस थी, वो आज 13000 कर दी गई है. देखें सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.