scorecardresearch
 
Advertisement

Corona in Tihar: द‍िल्ली की जेलों पर भी कोरोना का कहर, त‍िहाड़ के 42 कैदी पाए गए पॉज‍िट‍िव

Corona in Tihar: द‍िल्ली की जेलों पर भी कोरोना का कहर, त‍िहाड़ के 42 कैदी पाए गए पॉज‍िट‍िव

देश भर में कोरोना के मामलों में उछाल जारी है. इस बीच द‍िल्ली की जेलों पर भी कोरोना का कहर द‍िख रहा है. दिल्ली की त‍िहाड़ जेल में ही 42 कैदी कोरोना संक्रम‍ित पाए गए हैं. संक्रम‍ित कैद‍ियों के अलावा अन्य कैद‍ियों के भी कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. जो कैदी टेस्ट में पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं, लेकिन उनमें गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं, उन्हें उसी जेल के भीतर अलग-अलग आइसोलेशन सेल में रखने के इंतजाम क‍िए गए हैं. इस सबके मद्देनजर द‍िल्ली के मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इससे पहले कई पुल‍िसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Forty-two prisoners of Tihar jail in Delhi have tested positive for COVID-19. Those who test positive but are asymptomatic will be kept in separate isolation cells within the same jail. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement