दिल्लीवासियों को जल्द पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में पानी की आपूर्ति न होने से लाखों परिवारों को परेशानी हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली सरकार में जल विभाग की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी की चिंता बढ़ गई है। सीवर और पानी के बकाया 910 करोड़ रुपये के फंड को लेकर दिल्ली सरकार में जलमंत्री आतिशी ने फाइनेंस सेक्रेटरी पर निशाना साधा है।