दिल्ली में हर रोज जो सीवर निकलता है वो कई हजार लीटर में होता है और उस पानी का निष्पादन कैसे हो ये बड़ी चुनौती है. इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में एक नई मुहीम शुरू हुई है. इस समस्या से निपटने के लिए साउथ दिल्ली के संजय वन में नई तकनीक अपनाई गई है. दिल्ली के संजय वन में झील पूरी तरीके से सीवर के पानी से बनई है. इस झील को साफ रखने के लिए एक फ्लोटिंग आईलैंड बनाया गया है. इस फ्लोटिंग आईलैंड में जो पौधे उगते हैं वो झील के पानी को साफ करते हैं. इस वीडियो में समझें क्या झील के ऊपर तैरते पौधों से सीवर से निकले पानी को साफ करने की खूबसूरत मुहिम क्या राजधानी में होगी कामयाब?