scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में रियायतों की तीसरी किश्त, देखें क्या-क्या हुआ unlock

Delhi में रियायतों की तीसरी किश्त, देखें क्या-क्या हुआ unlock

राजधानी दिल्ली में रियायत की तीसरी किश्त की शुरूआत हो गई है. बाजारों को पूरी तरह से खोला जा रहा है. मॉल को भी खोलने अनुमति मिली है. ऑड-ईवन के नियम को खत्म कर दिया गया है. हालांकि, दुकान-मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खोले जाएंगे. साप्तहाकि बाजार भी खोले जा रहे हैं. रेस्त्रां में भी 50 फीसदी ग्राहकों के साथ बैठाने की अनुमति दी गई है. देखें वीडियो.

Delhi Unlock 3.0 begins today. Shops, restaurants opened today without the rule of odd-even. Restaurants will reopen with 50 percent of seating capacity. Coronavirus cases in the national capital dropped, situation significantly improved, leading to ease of restrictions. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement