scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Unlock के तहत खोले गए Salon, जाने से पहले जान ल‍ीज‍िए न‍ियम

Delhi में Unlock के तहत खोले गए Salon, जाने से पहले जान ल‍ीज‍िए न‍ियम

आज से दिल्ली अनलॉक हुई है. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक बाजार खोलने की छूट दी गई है साथ ही ऑड-इवेन की शर्त भी हटा दी गई है. अनलॉक की तीसरी किश्त में राजधानी में अब सैलून भी खुल गए हैं. करीब डेढ़ महीने से भी ज्यादा वक्त से दिल्ली में पाबंदियां लगी हुई थी जो अब चरणबद्ध तरीके से हटाई जा रही हैं. अब सैलून खुलने से लोगों को कितनी राहत मिली है, जानने के लिए देखिए आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement