scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Unlock 8.0 आज से, इन शर्तों के साथ शुरू हुए Metro, DTC बस, रेस्तरां और सिनेमाहॉल

Delhi Unlock 8.0 आज से, इन शर्तों के साथ शुरू हुए Metro, DTC बस, रेस्तरां और सिनेमाहॉल

दिल्ली में कोरोना पाबंदी से राहत की नई किस्त जारी हुई तो लापरवाही की बड़ी तस्वीर सामने आने लगी है. आज से मेट्रो और डीटीसी बसों में 100 फीसदी सीट क्षमता के साथ यात्रियों को सवारी की मंजूरी मिल गई है. लेकिन तमाम जगहों पर लोगों की भीड़ बता रही है कि ये ढील लापरवाही को न्यौता दे रही है. लंबी पाबंदियों के बाद आज से मेट्रो और बस सेव सौ फीसदी सीट क्षमता के साथ चालू हो गई हैं. लेकिन सुबह से अब तक सभी जगहों पर भीड़ ही भीड़ दिख रही है. सौ फीसदी सीटिंग कैपेसिटी से बस और मेट्रो चलाने का मतलब यह होगा कि अब उनमें यात्री सभी सीटों पर बैठकर सफर कर सकेंगे, जबकि अभी तक केवल आधी सीटों पर ही यात्री बैठ पाते थे. इस वीडियो में देखें मेट्रो, डीटीसी बस, रेस्तरां और सिनेमाहॉल के लिए आज से क्या गाइडलाइन है.

Cinemas, theatres, multiplexes and spas in Delhi have been opened from Monday, while the Delhi Metro and public buses are permitted to operate with 100% seating capacity. According to DDMA, running the buses and metros with 100 per cent seating capacity will mean that now passengers will be able to travel on all seats. Watch this video to know the new guidelines for unlock 8 in Delhi.

Advertisement
Advertisement