राजधानी दिल्ली में 31 मई की सुबह 5 बजे से इंडस्ट्रियल इलाकों में कामकाज शुरू हो जाएगा. अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य के अलावा इंडस्ट्री खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. दिल्ली में ज्यादातर इंडस्ट्रियल इलाकों में कामकाज का शुरू होने से श्रमिक बेहद खुश हैं. मगर मुश्किल ये है कि रॉ मैटेरियल की दुकानें बंद हैं, ऐसे में कंस्ट्रक्शन का काम कैसे होगा? देखें फैक्ट्रियां खुलने पर क्या बोले श्रमिक.
The Delhi government on Saturday further extended the lockdown-like measures in the national capital till June 7 and allowed industries within the industrial estate to operate under certain conditions. With the reopening of industries, labourers are happy. Watch what they said.