दिल्ली में 14 जून से अनलॉक 3.0 की कल से शुरुआत हो गई हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. इसे देखते हुए सोमवार से सभी बाजार खोलने की केजरीवाल सरकार ने मंजूरी दे दी थी. ऑड-ईवन की शर्त खत्म कर दी गई. साथ ही 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोसरेंट और मॉल खोलने की भी इजाजत मिल गई है. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का नियम पहले जैसा ही पालन हो रहा है. देखें वीडियो.