खुद को कसूरवार बताने वाले अंसार का ये वीडियो उस वक्त का है जब उसे क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश किया. तब उसने कबूला कि हिंसा के लिए वो कसूरवार है. इसी अंसार का एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो धारदार हथियार लिए एक युवक को समझा रहा है. अंसार शांति-भाईचारे का संदेश दे रहा है, लेकिन असलियत कुछ औऱ ही निकली. 16 अप्रैल की दिल्ली हिंसा के लिए जब अंसार गिरफ्तार हुआ और उसे कोर्ट में पेश किया गया तो उसका गुरूर भी देख लीजिए. पुलिस की गिरफ्त में इसने फिल्मी स्टाइल दिखाया. मानो इसने कह दिया कि इसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं. दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं. लेकिन साजिश का सूत्रधार अंसार है जो हिंसा भड़काने में कामयाब रहा.
Delhi Police has arrested 21 accused in the Jahangirpuri violence case so far, 2 minors have also been caught. But the mastermind of the conspiracy is Ansar who managed to incite violence.