scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence: पेशे से कबाड़ी, चौथी तक पढ़ाई, दबंगई वाला अंदाज, देखें कौन है अंसार

Delhi Violence: पेशे से कबाड़ी, चौथी तक पढ़ाई, दबंगई वाला अंदाज, देखें कौन है अंसार

दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 24 लोग पकड़े गए हैं इनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच जल्द ही कुछ और गिरफ्तारी कर सकती है. पकड़े गए आरोपियों से सवाल जवाब शुरू होने के बाद से एक्शन तेज हो गया है. साजिश के तार खंगालने की कोशिशें भी जारी हैं. क्या अंसार को बाहर से मिल रहा था कोई निर्देश? ये बात पता करने की कोशिश हो रही है .पुलिस अंसार की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. 16 अप्रैल से पहले की बातचीत पर खास जोर दिया जा रहा है. आखिर कौन है आरोपी 'अंसार'.  जानिए इस वीडियो में. 

So far twenty-four people have been arrested in the Delhi violence case including two minors. Delhi Police Crime Branch might do more arrests soon as the investigation progresses. The action has become intense since the arrests were made. Was Ansar getting any directions from outside? The police are trying to find out.

Advertisement
Advertisement