जहांगीरपुरी में जहां हिंसा भड़की, वहां मंदिर और मस्जिद आस पास ही थे. मंदिर में आरती होती थी तो मस्जिद तक आवाज जाती थी, मस्जिद में अजान होती थी तो मंदिर तक आवाज आती थी. मगर इन आवाजों का गुरुर चंद लोगों ने तोड़ दिया. यहां रहने वाले समझ ही नहीं पा रहे कि आखिर कैसे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के बीच ऐसी तस्वीर सामने आई. हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई शुरु हुई तो बवाल मच गया. आरोपियों के परिवार वालों की मानें तो पुलिस एकाएक घर में घुसी और पीटते हुए आरोपियों को ले गई. इस वीडियो में हिंसा में घायल लोगों और स्थानीय निवासियों से समझें कैसे शोभायात्रा का जश्न हिंसा में बदला.
Clashes broke out between two communities during a Hanuman Jayanti procession in northwest Delhi's Jahangirpuri area on Saturday evening. Several police personnel were injured in the ensuing violence. Watch locals and victims narrating the horror story of Saturday.