जहांगीरपुरी में दंगा भड़काने के आरोपी अंसार के बारे में जानने आजतक की टीम पश्चिम बंगाल के हल्दिया पहुंचीय. अंसार का गांव पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कुमारग्राम में है. यहां अंसार का दो तल्ले का मकान भी है, जो फिलहाल बंद पड़ा हुआ है. अंसार अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहता है और यहां कुमारग्राम आता जाता रहता है. खास तौर पर ईद में अंसार यहां जरूर आता है. अंसार की छवि अपने गांव में 'रॉबिनहुड' की है और उसे गांव के लोग 'दानवीर' कहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Ansar Sheikh, one of the accused in Delhi’s Jahangirpuri violence, owns a mansion in Haldia, West Bengal and has an image of a philanthropist there.